मुंबई, 25 मार्च (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने प्रशंसको से अपील की है कि होली के दौरान वे जानवरों का नुकसान नहीं पहुचाये।श्रद्धा कपूर ने होली के मौके पर अपने चाहने वालों से अपील की है रंगों के त्योहार के दौरान वे किसी भी प्रकार की पशु क्रूरता न करें। श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कई अज्ञात लोग पालतू कुत्तों पर रंग फेंक रहे हैं। इसमें दिखाया गया कि कैसे होली के दौरान विशेष रूप से पालतू जानवरों पर रंग फेंककर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा, रंगों में जहरीले रसायन होते हैं जो जानवरों में त्वचा की एलर्जी, चकत्ते और यहां तक कि अंधेपन का कारण बनते हैं। यदि वे रंग चाटते हैं तो इससे आंतों को नुकसान पहुंचता है और दस्त भी हो सकता है। यदि आप किसी को इस तरह व्यवहार करते हुए देखते हैं तो कृपया कार्रवाई करें।...////...