27-Nov-2024 02:27 PM
1837
नयी दिल्ली, 27 नवंबर (संवाददाता) 12 वां जागरण फिल्म महोत्सव 05 से 08 दिसंबर तक दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होने जा रहा है।
जागरण फिल्म महोत्सव के 4,787 प्रस्तुतियों के प्रभावशाली पूल में से 292 उत्कृष्ट फिल्में, फीचर, शॉर्ट्स और वृत्तचित्र चुने गए हैं, जो 78 भाषाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और 111 देशों की विविधता की समृद्धि को प्रदर्शित करते हैं। यह महोत्सव 100 दिनों में 11 राज्यों में यात्रा करेगा, जो इसकी अद्वितीय पहुंच और समावेशिता को उजागर करता है। इस सीजन में जागरण फिल्म फेस्टिवल 18 शहरों की यात्रा कर रहा है, जिसकी शुरुआत दिल्ली में अपने भव्य उद्घाटन से होगी और यह प्रयागराज, वाराणसी, रायपुर, रांची, इंदौर, सिलीगुड़ी, कानपुर, लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, पटना, लुधियाना, देहरादून, हिसार और दरभंगा जैसे प्रमुख स्थानों से होते हुए मुंबई में एक भव्य समापन समारोह के साथ समाप्त होगा। यह महोत्सव दिल्ली में एक भव्य सिनेमाई अनुभव का वादा करता है, जिसमें पंकज कपूर, मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, मुकेश छाबड़ा, भुवन बाम, राजपाल यादव, राहुल रवैल, रजत कपूर, सुधीर मिश्रा जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी। इस संस्करण में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय मूल की 102 फ़िल्मों की एक उल्लेखनीय सूची है, जिसमें 34 भाषाओं में 29 देशों की लघु फ़िल्में, वृत्तचित्र और ओटीटी सामग्री शामिल हैं।...////...