07 जून को पैन इंडिया रिलीज होगी खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती
10-May-2024 12:27 PM 4832
मुंबई, 10 मई (संवाददाता) एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत खेसारी लाल यादव की पहली डॉल्बी एटम्स भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती, 07 जून को पैन इंडिया रिलीज होगी। खेसारीलाल यादव की मच अवेटेड फिल्म रंग दे बसंती भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है, जो डॉल्बी एटम्स के साथ पैन इंडिया में 07 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। उन्होंने बताया कि हमने इस फिल्म को बिग स्केल पर बनाया है ,और अब इसको भव्यता के साथ रिलीज भी करेंगे।हमारी फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटका, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर और नेपाल में प्रमुखता से रिलीज हो रही है। फिल्म को रिलीज करने के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।फिल्म मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में भी रिलीज हो रही है, इसलिए हर वर्ग के दर्शकों के पहुंच में यह फिल्म होने वाली है।फिल्म अच्छी बनी है. सभी लोग अभी से अपना डेट सुरक्षित कर लें। फिल्म का फलक काफी बड़ा है। इसमें बॉलीवुड के लोगों ने भी काम किया है। फिल्म रंग दे बसंती में खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडे,डायना खान अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा,गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं।डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^