08 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी अनुपम खेर की फिल्म विजय 69
29-Oct-2024 11:21 AM 2246
मुंबई, 29 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म विजय 69, नेटफ्लिक्स पर 08 नवंबर को रिलीज होगी।भारतीय सिनेमा के ‘मैराथन मैन’ के रूप में पहचाने जाने वाले अनुपम खेर ने अपने अबतक के सिने करियर के दौरान लगभग 600 फिल्मों में काम किया है। वर्ष 2024 में अनुपम खेर ने अपने फ़िल्मी करियर के 40 साल पूरे कर लिये हैं। उनके इस समृद्ध करियर और शानदार योगदान का जश्न वाईआरएफ और नेटफ्लिक्स मना रहा है। यह जश्न उनकी आगामी फ़िल्म विजय 69 के प्रमोशन के दौरान किया जा रहा है, जो 08 नवंबर को रिलीज़ होगी। असल ज़िंदगी की तरह ही, इस फ़िल्म में भी अनुपम खेर विजय मैथ्यू का किरदार निभा रहे हैं, जो जीवन के प्रति अपनी अटूट ऊर्जा और जुनून को लेकर एक ट्रायथलॉन एथलीट बनने का फ़ैसला करते हैं। यह फिल्म, एक सकारात्मक और प्रेरणादायक अनुभव है, जो 08 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर विश्वभर में रिलीज़ की जा रही है।अनुपम खेर ने इस्टाग्राम पर लिखा,दोस्तो! मुझे याद ही नहीं था कि मैंने भारतीय फिल्म उद्योग में 40 साल बिता दिए हैं। मेरी आगामी रिलीज़ #विजय69 की मार्केटिंग मीटिंग के दौरान मुझसे कम से कम 30-40 साल छोटे लोगों ने मुझे इस बात की ओर ध्यान दिलाया। यह जानकर मैं भावुक हो गया कि मेरे काम ने उन्हें छू लिया है। मुझे फिर से एक अभिनेता होने पर गर्व था। मुझे लगता है कि 40 साल यूं ही उड़ गए क्योंकि मैं वही करता रहा जो मुझे दिल से पसंद है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^