12-Jan-2024 02:52 PM
7306
मुंबई, 12 जनवरी (संवाददाता) अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे सितारो से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी , 09 मई 2024 को रिलीज होगी।'कल्कि 2898 एडी' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है।वैजयंती मूवीज के संस्थापक और निर्माता सी. अश्विनी दत्त ने बताया कि कल्कि 2898 एडी,09 मई को रिलीज होगी। उन्होंने कहा, वैजयंती मूवीज ने अपने 50वें वर्ष को चिह्नित किया है, हमारी सिनेमाई यात्रा में 09 मई महम्वपूर्ण है। अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की विशेषता वाली 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज हमारे लिए एक विशेष क्षण है।...////...