10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच खेली जायेगी एसए20
15-Aug-2023 10:35 PM 7262
जोहान्सबर्ग, 15 अगस्त (संवाददाता) दक्षिण अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग एसए20 की शुरुआत 10 जनवरी 2024 को गेकेबेरा में गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ होगी। आयोजकों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। दिलचस्प बात यह है कि टूर्नामेंट का समापन 10 फरवरी को होगा, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज चार फरवरी को शुरू हो जायेगी। चूंकि एसए20 का अधिकांश स्वामित्व क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के पास है इसलिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे के लिये उपलब्ध नहीं होंगे। प्रत्येक टीम सीज़न के शुरुआती सप्ताह में एक घरेलू मैच की मेजबानी करेगी। वांडरर्स स्टेडियम शुरुआती सप्ताहांत में दो मुकाबलों की मेज़बानी करेगा। इस मैदान पर दोपहर के मुकाबले में सुपर किंग्स और एमआई केप टाउन भिड़ेंगे, जबकि शाम का मुकाबला डरबन सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स के बीच होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^