100 रूपये में मिलेगा कल्कि 2898 एडी का टिकट
02-Aug-2024 03:47 PM 7959
मुंबई, 02 अगस्त (संवाददाता) ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी का टिकट सिनेप्रेमियों को 100 रूपये में मिलेगा।नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी।इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। कल्कि 2898 एडी के मेकर्स एक स्पेशल ऑफर लेकर आ गए हैं। मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म की टिकट का प्राइज कम करके तोहफा दे दिया है। कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट की है कि 02 अगस्त से एक हफ्ते तक कल्कि को सिर्फ 100 रुपये में देखा जा सकता है।मेकर्स ने सोशल मीडिया पर कल्कि 2898 एडी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'शुक्रिया बहुत ही छोटा शब्द है। ये हफ्ता हम आपकी सराहना कर रहे हैं। एपिक महा ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 एडी को सिर्फ 100 रुपये में एंजॉय कीजिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^