13-Oct-2021 09:13 PM
5611
नयी दिल्ली 13 अक्टूबर (AGENCY) केन्द्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, पूर्वी दिल्ली के अधिकारियों ने विस्तृत विश्लेषण के बाद फर्जी निर्यातकों के एक नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुये जीएसटी के तहत 134 करोड़ रुपये के नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वित्त मंत्रालय ने आज यहां बताया कि एक जोखिमपूर्ण निर्यातक वाइब ट्रेडेक्स की जांच के लिए पहचान की गई थी। यह कंपनी पान मसाला, चबाने वाले तंबाकू, एफएमसीजी वस्तुओं आदि के निर्यात में काम करती है। फर्जी निर्यातकों का नेटवर्क चिराग गोयल नाम के एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो ब्रिटेन के सुंदरलैंड विश्वविद्यालय से एमबीए है। उसका सहयोगी, जो फरार है, के स्वामित्व वाली दो आपूर्तिकर्ता फर्मों/कंपनियों द्वारा तैयार किए गए ई-वे बिलों के विश्लेषण में यह पाया गया कि जिन वाहनों के लिए माल की आपूर्ति के लिए ई-वे बिल तैयार किया गया था, उनका उपयोग गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के दूरदराज के शहरों में किया जा रहा था और उक्त अवधि के दौरान कभी भी दिल्ली में प्रवेश नहीं किया था। इस दौरान 134 करोड़ रुपये के नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने और इस्तेमाल करने के बारे में पता चला।...////...