15-Nov-2021 10:39 AM
7498
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस दिव्यांग सेवा प्रकोष्ठ ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस पर कटे-फटे होंठ के परीक्षण और आपरेशन शिविर में 14 बच्चों के विकृत चेहरे संवारे गए। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस दिव्यांग सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेंद्र कोचर और विजय चोपड़ा ने बताया कि डा. सुनील कालड़ा ने 37 बच्चों का परीक्षण किया गया और 14 बच्चों के कटे-फटे होंठ का आपरेशन किया गया। वहीं शिविर में तीन माह से पांच वर्ष के बच्चों का आपरेशन किया गया।
तालु में छिद्र वाले बच्चों का भी आपरेशन कर विकृति दूर की गई। तस्लीम खातून ने बताया कि कटे होंठ के कारण उनकी बेटी का चेहरा खराब दिखाई देता है। इससे शर्म के कारण ढांक कर रखते थे, लेकिन अब आपरेशन से होंठ लगभग सामान्य हो जाएंगे। बेटी के चेहरे के संवर जाने से खातून ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है। इस दौरान शिविर में मरीजों के आवास और भोजन की व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा की गई थी। बता दें कि कालड़ा बर्न व कास्मेटिक सर्जरी सेंटर में डा. सुनील कालड़ा ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए मरीजों का परीक्षण कर आपरेशन किया। शिविर में प्रकोष्ठ विजय चोपड़ा, अब्दुल रब, महावीर मालू, मुकेश शाह, विजय भट्टाचार्य, प्रकाश पुजारा, भावेश सोनी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अब तक 20 हजार से ज्यादा दिव्यांग लाभान्वित
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस दिव्यांग सेवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रकोष्ठ का गठन से अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से 20000 से ज्यादा दिव्यांग लाभान्वित हो चुके है।
Children's Day..///..14-innocent-childrens-distorted-faces-adorned-in-congress-camp-on-childrens-day-328327