19 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 'द लिगेसी ऑफ जिनेश्वर'
22-Mar-2024 04:42 PM 7518
मुंबई, 22 मार्च (संवाददाता) द लिगेसी ऑफ जिनेश्वर महावीर जयंती के अवसर पर 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फ़िल्म के निर्माता अभिषेक मालू ने आश्वस्त किया कि फ़िल्म 'द लिगेसी ऑफ जिनेश्वर' जैन परंपरा की अद्भुत और अनकही यशोगाथा को साझा करेगी। अभिषेक मालू ने बताया कि फिल्म को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई अफवाहें उन्हें परेशान कर रही थीं, लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ सख्ती से खड़ा होकर स्पष्ट किया कि फिल्म में किसी भी अभद्र या अनुचित मात्रा में कोई विषय नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म पर किसी भी प्रकार का बैन या स्टे नहीं लगाया गया था। जो भी समय सीबीएफसी ने रिव्यू करने में लिया, यह वही प्रतीक्षा थी।फ़िल्म 'द लिगेसी ऑफ जिनेश्वर', में राजा ऋषभ देव से लेकर भगवान महावीर तक का सफर, और खरतरगच्छ की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को एक रोचक कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया है।फिल्म के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक सुधींद्र कुलश्रेष्ठ हैं, इसका निर्देशन प्रदीप पी. जाधव और विवेक अय्यर ने किया है। फिल्म के लेखक और गीतकार प्रशान्त बेबार हैं, और संगीत विवियन रिचर्ड और विपिन पटवा का है। इस फिल्म में गीतों को पद्मश्री कैलाश खेर, जावेद अली, और दिव्य कुमार जैसे मशहूर गायकों ने आवाज दी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^