18-Jun-2025 12:28 PM
8517
मुंबई, 18 जून (संवाददाता) फीवर लाइव द्वारा क्यूरेट और निर्मित किया गया पोडमास्टर्स 2025 कॉन्क्लेव का आयोजन 20 जून को मुंबई में किया जायेगा।पॉडकास्टिंग मुख्यधारा की संस्कृति में अपनी जगह बना रहा है। यह भारत के रचनाकारों, कहानीकारों और ब्रांड्स के लिए एक प्रमुख मंच बनकर उभर रहा है। पोडमास्टर्स 2025, 20 जून को मुंबई में आयोजित होगा। यह इवेंट सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि उत्कृष्टता को सम्मान देने, सहयोग को बढ़ावा देने और भारत में पॉडकास्टिंग के भविष्य को आकार देने का एक महत्वपूर्ण मंच है।पोडमास्टर्स 2025 कॉन्क्लेव में ज्ञानवर्धक चर्चाएँ, मास्टरक्लासेस और फायरसाइड चैट्स होंगी, जिसमें थिंक स्कूल के गणेश प्रसाद, प्राजक्ता कोली, रिया चक्रवर्ती, कामिया जानी जैसे कंटेंट स्टार्स और स्पॉटीफाई इंडिया के पॉडकास्ट हेड उन्नी नारायण, कॉम्यून के को-फाउंडर रोशन अब्बास और चार्मिंग मंत्रा मुग्ध जैसे दिग्गज शामिल होंगे। यूट्यूब इंडिया भी क्रिएटर्स के लिए एक खास सेशन आयोजित करेगा।ग्लैमरस अवॉर्ड नाइट में अलग-अलग श्रेणियों में उन क्रिएटर्स को सम्मानित किया जाएगा , जिन्होंने पॉडकास्टिंग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। 2024 में ' बी ए मैन यार !' के लिए बेस्ट वीडियो पॉडकास्ट अवॉर्ड जीतने वाले निखिल तनेजा ने कहा, यह मेरी पॉडकास्टिंग जर्नी का सबसे यादगार लम्हा था। एचटी मीडिया ने पॉडकास्टर्स के लिए एक शानदार मंच तैयार किया है, जिससे नए और स्थापित दोनों क्रिएटर्स को पहचान मिलती है।फीवर नेटवर्क के सीईओ रमेश मेनन ने कहा, पॉडकास्टिंग अब नीचे नहीं रही, यह न्यू मीडिया है। पोडमास्टर्स 2025 उन वॉइसेज़ और विजनरीज़ का उत्सव है, जो इस इंडस्ट्री को आकार दे रहे हैं।...////...