20 साल बाद अपने पिता के साथ फिर से अभिनय करने को लेकर रोमांचित हैं हितेन पेंटल
29-May-2024 06:30 PM 1299
मुंबई, 29 मई (संवाददाता) अभिनेता हितेन पेंटल 20 साल बाद अपने पिता कंवरजीत पेंटल के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का लोकप्रिय शो ‘मेहंदी वाला घर’ अपनी मनमोहक कहानी से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। इसमें अग्रवाल परिवार के रिश्तों की जटिलताओं पर प्रकाश डाला गया है। जारी कहानी में, मौली (श्रुति आनंद) ने अपनी खुशी से ज्यादा मनीषा बुआ (आस्था चौधरी) की खुशी को प्राथमिकता दी और क्रिकेट मैच जीत लिया, जबकि मनीषा और करण (पुनीत तेजवानी) की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं, सुप्रभा जी और उनके बेटे विक्की ने इस आगामी शादी को कैंसल करने और अग्रवाल परिवार को तोड़ने के लिए मनीषा बुआ के पूर्व मंगेतर, अमित से हाथ मिलाने का फैसला किया। जाने-माने अभिनेता हितेन पेंटल खलनायक का किरदार निभाते हुए, अमित की भूमिका निभाएंगे, जिनके आने से शो में मनोरंजन का पहलू बढ़ना तय है।मेहंदी वाला घर की कास्ट में शामिल होने के बारे में बात करते हुए, अभिनेता हितेन पेंटल ने कहा,अमित एक जटिल और प्रतिशोधी किरदार है, जो अग्रवाल परिवार से मिली अस्वीकृति के कारण हुए अपमान का बदला लेना चाहता है। हालांकि, अब उसने विक्की और सुप्रभा जी से हाथ मिलाकर, अपना बदला लेने और मेहंदी वाला घर की खुशियों में खलल डालने का सही मौका ढूंढ लिया है।अपने पिता कंवरजीत पेंटल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा,मैं 20 साल बाद अपने पिता के साथ फिर से अभिनय करने को लेकर रोमांचित हूं। वह अपनी कला में शानदार रूप से कुशल हैं, और मेरे लिए यह उनसे सीखने का शानदार अवसर है। सेट पर पहुंचकर किसी रीयूनियन पार्टी जैसा महसूस हुआ क्योंकि करण मेहरा, रुशाद राणा, और रवि गोसियन मेरे बहुत पुराने दोस्त हैं। हम पर्दे के पीछे खूब मौज-मस्ती करते हैं। सेट का माहौल बहुत उत्साहजनक और जोश से भरा होता है और मैं वास्तव में ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।मेहंदी वाला घर, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:00 बजे और रात 9:30 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^