22 मार्च से होगा आईपीएल मुकाबलों का आगाज
22-Feb-2024 09:45 PM 5935
नयी दिल्ली 22 मार्च (संवाददाता) इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2024 की शुरुआत 22 मार्च को गत चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी। यह मुकाबला चेन्‍नई के एम चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जायेगा। टूर्नामेंट में चार प्‍लेऑफ मुकाबलों के साथ कुल 74 मैच खेले जाएंगे। 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच दिल्‍ली कैपिटल्‍स दिल्‍ली के फिरोज शाह कोटला में नहीं खेल पाएगी। इस दौरान उनके दोनों मैच विशाखापटनम के एसीए-वीडीसीए स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। महिला प्रीमियर लीग के आख‍िरी दौर के मैच सहित फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा। इस वजह से यहां आईपीएल का कोई मैच नहीं रखा गया है। दिल्‍ली, गुजरात टाइटंस और आरसीबी इन 17 दिन के शुरुआती कार्यक्रम में अपने 14 में पांच मैच खेलेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स केवल तीन मैच तथा शेष सभी टीम चार मैच खेलेंगी। पंजाब किंग्‍स अपने घरेलू मैच मोहाली में खेलेगी या फि‍र पंजाब क्रिकेट संघ के मुल्‍लानपुर में बने नए स्‍टेडियम में खेल सकती है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल पूरा शेड्यूल जारी करने से पहले देश में होने वाले आम चुनाव के मतदान की तिथि जारी होने का इंतजार है। वर्ष 2009 में पूरा टूर्नामेंट और 2014 में पहले 20 मैच आम चुनाव की वजह से बाहर हुए थे लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) पूरा टूर्नामेंट भारत में ही कराना चाहती है इसी कारण से सुरक्षा और अन्‍य चीजो को देखते हुए चुनाव की तिथि का इंतजार कर रही है। टूर्नामेंट का पहला दिन एमएस धोनी के मैदान में दोबारा लौटने के तौर पर देखा जाएगा। पिछले सत्र अहमदाबाद में बारिश से प्रभावित फाइनल में गुजरात को हराकर खिताब जीतने के बाद धोनी को घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था और तब से वह कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेले हैं। टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या की भी मुंबई इंडियंस में वापसी दिखेगी। दो सत्र गुजरात की कप्‍तानी करने के बाद अब वह मुंबई की कप्‍तानी करते दिखेंगे। ऋषभ पंत भी दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद पहली बार पेशेवर क्रिकेट में वापसी करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^