27 जून को केवल जी5 पर होगा मिनी-सीरीज़ ‘बिभीषन’ का प्रीमियर
18-Jun-2025 12:31 PM 3462
मुंबई, 18 जून (संवाददाता) राजा चंडा निर्मित और निर्देशित तथा सोहम मजूमदार और देबचंद्रिमा सिंह रॉय की प्रमुख भूमिकाओं वाली मिनी-सीरीज का प्रीमियर 27 जून को जी5 पर होगा।जी 5 अपने नवीनतम बंगाली ओरिजिनल बिभीषन के साथ दर्शकों को एक अंधेरे और रहस्यमयी सफर पर ले जाने के लिए तैयार है। इस शो में सोहम मजूमदार मुख्य भूमिका में हैं, जो पुलिस अफसर विधान सेन का किरदार निभा रहे हैं, उनके साथ देबचंद्रिमा सिंह रॉय और अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। शो का निर्देशन राजा चंडा ने किया है और इसका निर्माण राजा चंडा फिल्म्स द्वारा किया गया है। बिभीषन का प्रीमियर 27 जून को केवल जी 5 पर किया जाएगा।शांतिपूर्ण कस्बे, बीरभूम के की पृष्ठभूमि पर आधारित बिभीषन की कहानी सब-इंस्पेक्टर विधान सेन (सोहम मजूमदार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शांत लेकिन बेहद तेज दिमाग वाले अफसर है, जिसकी निजी जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है और जिसका पेशेवर जीवन भी अब अराजकता की कगार पर है। जब एक रहस्यमयी चोर, एक सिरकटी लाश और एक निर्मम हत्या के मामले एक के बाद एक उसके सामने आते हैं, तो विधान और उसकी टीम खुद को सुरागों की एक ऐसी अंधेरी भूलभुलैया में पाते हैं, जो किसी भी तरह से मेल नहीं खा रहे। हर खुलासा पिछले से ज्यादा परेशान करने वाला होने के कारण, बिभीषन बार-बार ये सवाल उठाता है: क्या असली खतरा बाहर है.....या किसी की कल्पना से बहुत ज्यादा पास है।निर्देशक राजा चंडा ने कहा, “पहले ड्राफ्ट से लेकर आखिरी फ्रेम तक, बिभीषन का निर्देशन करना मेरे लिए एक बेहद रोमांचक यात्रा रही है। यह एक ऐसी कहानी है जो शांत तरीके से शुरू होती है, लेकिन धीरे-धीरे आपको एक ऐसी दुनिया में खींच ले जाती है जहां हर किरदार के पास कुछ न कुछ छिपाने के लिए है। इस प्रोजेक्ट पर जी 5 के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। क्षेत्रीय कहानियों और नई कहानी कहने में उनकी विश्वास ने इस थ्रिलर को उस रूप में सामने लाने में हमारी मदद की, जिसकी यह हकदार थी। पूरी टीम, खासकर सोहम और देबचंद्रिमा ने अपने अभिनय में गहराई और ईमानदारी दिखाई है, जो वाकई सराहनीय है। ट्रेलर में भले ही आपको सस्पेंस की एक झलक मिले, लेकिन दर्शकों के लिए इसमें और भी बहुत कुछ है। अप्रत्याशित ट्विस्ट, भावनात्मक पल और एक ऐसी कहानी जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। हमें बेसब्री से इंतजार है कि बिभीषन जी5 पर प्रीमियर हो और दर्शक इस रोमांचक सफर का हिस्सा बनें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^