29 सितंबर को ज़ी अनमोल सिनेमा पर होगा ‘किसी का भाई किसी की जान’ का प्रीमियर
26-Sep-2024 02:30 PM 2438
मुंबई, 26 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का प्रीमियर ज़ी अनमोल सिनेमा पर 29 सितंबर को होगा। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खाने साथ पूजा हेगड़े ने लीड भूमिका निभाई है। वेंकटेश, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे कलाकार भी इस फिल्म में हैं।इस फिल्म में बड़े पर्दे के जाने-माने प्रेम और सुमन की मशहूर जोड़ी यानी सलमान खान और भाग्यश्री भी 34 साल बाद एक साथ नजर आयी।ज़ी अनमोल सिनेमा प्रीमियर को लेकर सलमान खान ने कहा, जब मैंने पहली बार किसी का भाई किसी की जान की स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे यह तुरंत ही पसंद आ गई थी। भाईजान का किरदार ऐसा है, जिससे मैं निजी तौर पर भी जुड़ता हूं। उसके भाइयों के लिए उसका प्यार और जिस तरह वो अपने होने वाले सास-ससुर और उनके परिवार की रक्षा के लिए हर हद से गुजरता है, वो चीज़ मुझे बहुत अच्छी लगी। आज के दौर में ऐसा कौन करता है? इस फिल्म में हंसी, जज़्बात और एक्शन भी है और मेरा मानना है कि यह एक संपूर्ण एंटरटेनर है। फरहाद सामजी ने इस फिल्म में शानदार निर्देशन किया है, जहां उन्होंने हम सभी को साथ लाया। अब मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं जब दर्शक हमारे साथ जज़्बातों के इस उतार-चढ़ाव का एहसास करेंगे।फरहाद सामजी ने कहा, किसी का भाई किसी की जान बनाना मेरे लिए बड़ा खुशनुमा अनुभव रहा। इस फिल्म के जरिए मुझे रोमांस, इमोशन और एक्शन का बेमिसाल संगम पेश करने का मौका मिला। इन किरदारों के लिए मुझे इसे बेहतरीन कलाकार नहीं मिल सकते थे। हमने इस प्रोजेक्ट में अपना जी-जान लगा दिया है और मुझे यकीन है कि देश के दर्शक इस कहानी और इसके किरदारों से गहराई तक जुड़ जाएंगे। मैं इस फिल्म के ज़ी अनमोल सिनेमा प्रीमियर को लेकर उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि ज़ी अनमोल सिनेमा के दर्शक इस सिनेमाई सफर का उतना ही मज़ा लेंगे, जितना मज़ा हमें इसे बनाते हुए आया।ज़ी अनमोल सिनेमा पर ‘किसी का भाई किसी की जान’, रविवार, 29 सितंबर को शाम 7 बजे प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^