दतिया में 3 गोल्ड तस्कर गिरफ्तार; कार की पिछली सीट ने 9 लाख के नोट भी उगले, ग्वालियर के रहने वाले हैं तस्कर
03-Sep-2021 09:31 PM 5764
दतिया पुलिस ने 9 लाख रुपए नकदी और दो बॉक्स में करीब डेढ़ किलो सोने के आभूषणों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए तीनों आरोपी कार से झांसी से ग्वालियर की ओर जा रहे थे। चेकिंग में लगी पुलिस ने कार रोककर तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे नकदी और सोने के आभूषण मिले। इन्होंने सीट को काटकर माल छिपा रखा था। तीनों गोल्ड तस्कर ग्वालियर के रहने वाले हैं। ट्रैफिक थाना प्रभारी होतम सिंह बघेल को मुखबिर ने बताया था कि कार एमपी 07 सीएच 7613 में तीन तस्कर सोने के आभूषण लेकर आ रहे हैं। वे झांसी से ग्वालियर की ओर जाने वाले हैं। बघेल ने पुलिस और ट्रैफिक जवानों की एक टीम बनाई और मौके पर भेज दिया। टीम ने दतिया-ग्वालियर हाइवे स्थित मंगल ढ़ाबा के सामने रात में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। यहां से गुजरी संदिग्ध कार को पुलिस ने रोका। कार ग्वालियर के काजल टॉकीज का रहने वाला 24 साल का रजत पाल चला रहा था। उसके पास में ग्वालियर के रॉक्सी पुल माधव गंज का रहने वाला 30 साल का सूरज बैठा था। वहीं, पिछली सीट पर मनीष जैन बैठा हुआ था। पिछली सीट को काटकर छिपा रखा था सोना गाड़ी की तलाशी लेने पर कार से कुछ नहीं मिला। इस पर एक जवान ने जब पिछली सीट को दबाकर देखा तो उसे शक हुआ। सीट को काटा तो दो बॉक्स में सोने के आभूषण और 9 लाख रुपए नकद मिले। इसके बाद उन्हें थाने लेकर आए। पुलिस ने ज्वेलरी का वजन किया तो 1 किलो 465 ग्राम निकला। पुलिस ने इसके कागज पूछे तो वे दिखा नहीं पाए। पूछताछ में उन्होंने सोना रविशंकर जैन ज्वेलर्स सराफा ग्वालियर का होना बताया है। उन्होंने कहा कि वे सोने के आभूषणों की खरीद-फरोख्त के लिए सागर दमोह होते हुए ग्वालियर जा रहे हैं। हालांकि, जब पुलिस ने उनसे दस्तावेज मांगे तो वे कुछ भी दे नहीं पाए। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। smuggling..///..3-gold-smugglers-arrested-in-datia-the-back-seat-of-the-car-also-spewed-9-lakh-notes-smugglers-from-gwalior-315189
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^