08-Oct-2022 08:23 PM
1921
जयपुर, 08 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में दो दिवसीय निवेश सम्मेलन के शनिवार को समापन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार निवेश से जुड़े सभी 11 लाख करोड़ रुपये के समझौतों को धरातल पर देखना चाहती है लेकिन इस लक्ष्य का 50 प्रतिशत भी हासिल करना कोई आसान काम नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा,“ यह मानते हैं कि सभी समझौते वास्तविक निवेश में साकार नहीं होंगे हम कम से कम 50 प्रतिशत के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। हम अपने लक्ष्य को 50 प्रतिशत से अधिक रखेंगे लेकिन अगर हम आधे रास्ते तक भी पहुंच जाते हैं तो यह एक आसान कार्य नहीं होगा। यदि सभी समझौते सफल होते हैं तो नौ लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। ”
उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि सभी प्रस्तावित निवेश समझौते पूरे नहीं होंगे। वक्त आने पर निवेशक पीछे हट जाते हैं और अन्य समस्याएं भी आ जाती हैं। ”
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी के साथ मंच साझा करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनपर निशाना साधा जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी निवेशकों का स्वागत है।
श्री गहलोत ने कहा, “ यह कोई निजी कार्यक्रम नहीं है। जिन 3,000 निवेशकों ने राजस्थान में निवेश सम्मेलन में भाग लिया वह कांग्रेस पार्टी के नहीं हैं। वे भाजपा और कांग्रेस किसी के भी समर्थक हो सकते हैं। ”
उन्होंने कहा, “ गौतम अडाणी हो या कोई अडाणी, अंबानी हो या अमित शाह के बेटे जय शाह हो हम उद्योग जगत के सभी लोगों का स्वागत करेंगे। हमें रोजगार और निवेश चाहिए। ”
राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए बड़े पैमाने पर समझौते देखे गए जबकि अन्य प्रमुख क्षेत्रों के निवेशकों के हितों में सीमेंट, खदान एवं खनिज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कपड़ा, पर्यटन और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस शामिल थे।...////...