50 वर्ष की हुयी टिवंकल खन्ना
29-Dec-2024 03:24 PM 3413
मुंबई, 29 दिसंबर(संवाददाता)बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री टिवंकल खन्ना आज 50 वर्ष की हो गयी।29 दिसंबर 1974 को पुणे में जन्मी टिवंकल खन्ना को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता राजेश खन्ना अभिनेता जबकि मां डिंपल कपाड़िया जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री थी। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण टिंवकल अक्सर अपनी मां के साथ शूटिंग देखने जाया करती थी। इस वजह से उनका भी रूझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगी।टिवंकल खन्ना ने बतौर अभिनेत्री अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म बरसात से की। युवा प्रेम कथा पर बनी इस फिल्म में उनके नायक की बॉबी देओल ने निभायी थी, जो उनके करियर की भी पहली फिल्म थी।इस फिल्म का निर्माण धर्मेन्द्र ने किया था1फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी साथ ही टिंवकल खन्ना के अभिनय को भी सराहा गया।टिंवकल खन्ना उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शामिल है, जिन्होंने खान त्रिमूर्ति के साथ काम किया है।टिंवकल खन्ना ने सलमान खान के साथ जब प्यार किसी से होता है।शाहरूख खान के साथ बादशाह और आमिर खान के साथ मेला में काम किया है।इन सबके साथ हीं टिवंकल खन्ना ने अक्षय कुमार,सैफ अली खान,अजय देवगन जैसे बड़े सितारो के साथ भी काम किया है।वर्ष 2001 में अक्षय कुमार के साथ शादी करने के बाद टिवंकल खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। ट्विंकल खन्ना अभिनय छोड़कर फुलटाइम राइटर बन चुकी हैं। उन्होंने ‘मिसेज फनीबोन्स’, ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ और ‘पजामाज आर फॉरगिविंग’ और ‘वेलकम टू पैराडाइज’ जैसी किताबें लिखी हैं।ट्विंकल खन्ना ने वर्ष 2022 में लंदन के गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स करने के लिए एडमिशन लिया था और हाल ही में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^