55 वर्ष के हुये रवि किशन
17-Jul-2024 12:59 PM 7238
मुंबई, 17 जुलाई (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और सांसद रवि किशन आज 55 वर्ष के हो गये।17 जुलाई 1969 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत तहलीस के छोटे से गांव वराई विसुई में पंडित श्याम नारायण शुक्ला और श्रीमती जड़ावती देवी के घर जन्में रविन्द्र नाथ शुक्ला उर्फ रवि किशन को बचपन से अभिनय का शौक था।उन्हें अभिनय का शौक कब हुआ उन्हें खुद याद नहीं है लेकिन रेडियो में गाने की आवाज इन्हें थिरकने पर मजबूर कर देती थी। शादी के बैंड की आवाज रवि के कानों में गई तो वो खुद को कंट्रोल नही कर पाते थे।रवि किशन ने गांव के रामलीला में माता सीता की भूमिका से अपने अभिनय यात्रा की शुरुआत हुई ।उनके पिताजी पंडित श्यामनारायण शुक्ला को यह कतई पसंद नहीं था कि उनके बेटे को लोग नचनिया गवैया कहे , इसीलिए उन्हें मार भी खानी पड़ी लेकिन रविन्द्र के सपनों पर इसका कोई असर नही पड़ा।मां ने रविन्द्र के सपनों को पूरा करने का फैसला किया और कुछ पैसे दिए। इस तरह अपने सपनों को साकार करने के लिए रविन्द्र नाथ शुक्ला मायानगरी मुम्बई पहुंच गए।मुंबई आने के बाद रवि किशन को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा। संघर्ष के लिए पैसों की जरूरत थी इसलिये उन्होंने सुबह-सुबह पेपर बांटना शुरू कर दिया।पेपर बेचने के अलावा उन्होंने वीडियो कैसेट किराया पर देने का काम भी शुरू कर दिया। रवि किशन ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म पीतांबर से की थी। उन्होंने पढ़ाई भी जारी रखी । रवि किशन की मेहनत रंग लाई और उन्हें काम मिलना शुरु हो गया।इस दौरान उन्होंने प्रीति से शादी की। रवि की बेटी रीवा जब उनके जीवन मे आई तो काम और नाम दोनों में काफी इजाफा होना शुरू हुआ।कई हिंदी फिल्मों का निर्माण कर चुके निर्देशक मोहनजी प्रसाद ने भोजपुरी फ़िल्म निर्माण करने का फैसला किया और रवि किशन को 2003 में प्रदर्शित अपनी पहली फ़िल्म ‘सैयां हमार’ में बतौर हीरो लांच किया। इस फ़िल्म ने न सिर्फ मृतप्राय भोजपुरी सिनेमा को नया जीवन दिया बल्कि रवि किशन को स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। इस फ़िल्म के बाद रवि किशन ने पीछे मुड़ कर नही देखा । रवि अबतक करीब 200 से भी अधिक भोजपुरी फिल्मो में अभिनय कर चुके है। रवि किशन ने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि हिंदी और कई कामयाब दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। रवि किशन ने रियलिटी शो बिग बॉस और झलक दिखा जा में भी शिरकत की है। रवि किशन अभिनय के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर राजनीति में भी सक्रिय है। इस समय रवि किशन गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^