55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ ‘महावतार नरसिम्हा’ का प्रीमियर
26-Nov-2024 03:32 PM 6311
पणजी, 26 नवंबर (संवाददाता) एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में सोमवार को वर्ल्ड प्रीमियर हुआ।अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित, फिल्म महावतार नरसिम्हा भगवान विष्णु के तीसरे और चौथे अवतार-वराह और नरसिंह की महाकाव्य कथाओं को आस्था, साहस और लचीलेपन की एक आकर्षक कहानी के माध्यम से जीवंत करती है।प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुये अश्विन कुमार ने कहा, “ यह सिर्फ़ एक एनिमेशन फ़िल्म नहीं है, “ यह प्रेम का श्रम है और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति एक भेंट हैं। विष्णु पुराण, नरसिंह पुराण और श्रीमद्भागवत पुराण से प्रेरणा लेते हुये, हम एक ऐसी कहानी पेश करने के लिये मूल स्रोतों के प्रति सच्चे रहे हैं, जिसकी गूंज सभी पीढ़ियों के बीच में रही है। मैं इन कहानियों को मिथकों के रूप में नहीं बल्कि हमारे सामूहिक इतिहास और चेतना के हिस्से के रूप में संरक्षित करना चाहता था। अपने जीवन के बुरे दौर में मुझे इन कहानियों से ताकत मिली। प्रह्लाद की आस्था और दृढ़ता ने मुझे यह फिल्म बनाने के लिये प्रेरित किया, मुझे उम्मीद है कि यह दूसरों के लिये भी उम्मीद की किरण बनेगी। ”अश्विन कुमार ने कहा, “ यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक विरासत है। शोध और गहराई में निहित कला गहराई से प्रतिध्वनित होती है और हम अपने भविष्य के प्रयासों में इस मानक को बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा,“ सत्य और शक्ति, आस्था और संदेह के बीच संघर्ष कालजयी रहा है। मेरा मानना ​​है कि यह कहानी युवा दर्शकों को अपनी चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी। ”निर्माता शिल्पा धवन ने कहा, “ यह प्रोजेक्ट हमारी विरासत का उत्सव है। हमारा लक्ष्य इसे दुनिया भर के घरों तक पहुंचाना है, जिससे भारतीय संस्कृति की समृद्धि को सबके सामने लाया जा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^