उद्योगपति परिवार के निकले 6 संक्रमित, आंध्रप्रदेश-तेलंगाना घूमने गया था परिवार
13-Sep-2021 02:55 PM 6716
इंदौर शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की चिंता के बीच रविवार को एक दिन में 6 नए कोरोना मरीज मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। वहीं आमजन को भी अभी लंबे समय तक सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि इन दिनों त्योहार शुरू हो चुके हैं। कई स्थानों पर भीड़भाड़ बढ़ने लगी है। खास बात यह कि जो 6 नए कोरोना मरीज हैं, वे एक ही उद्योगपति परिवार से जुड़े हैं। यह परिवार पिछले दिनों तिरुपति बालाजी (आंध्रप्रदेश) और हैदराबाद (तेलंगाना) घूमने गया था। इनमें से चार को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि दो को केविड केयर सेंटर भेजा गया है। मामले में परिवार के 17 नौकरों-नजदीकियों सहित 200 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। परिवार की फैक्टरी में 183 वर्कर्स हैं, इनके भी सैंपल लिए जा सकते हैं। उक्त परिवार न्यू पलासिया स्थित पॉश कॉलोनी में रहता है। नजदीकी लोगों के मुताबिक संक्रमित में परिवार के पति-पत्नी, उनके बुजुर्ग माता-पिता व दो नौकर हैं। ये सभी तिरुपति बालाजी (आंध्रप्रदेश) और हैदराबाद (तेलंगाना) घूमने गए थे तथा 6 सितम्बर को ही लौटे हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर इन सभी ने टेस्ट कराया तो सभी पॉजिटिव पाए गए। इनमें से दो को पहले अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि दो को सोमवार को किया गया व दो कोविड सेंटर में भर्ती किया। खास बात यह कि सभी लोगों का हवाई सफर ही हुआ है। ऐसे में सवाल उठे हैं कि क्या इन लोगों की संबंधित एयरपोर्ट पर सही तरीके से स्क्रीनिंग नहीं की गई। चूंकि जिले में फर्स्ट डोज का 100 फीसदी डोज हो चुका है। इसलिए माना जा रहा है इन सभी को पहला डोज तो लग चुका है बहरहाल, सभी की हालत अच्छी है। मौके पर रैपिड रिस्पांस टीम भेजी जा रही है जो दोपहर बाद इन सभी की हिस्ट्री जुटाकर सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या को देगी। इसके पूर्व 4 सितंबर को एक दिन में 9 पॉजिटिव मिले थे। तब इनमें से दो संक्रमित (पिता व बेटी) न्यू पलासिया, साकेत के पास के पाए गए थे। प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि इन सभी की उम्र 18 से ऊपर है। corona..///..6-infected-from-industrialist-family-family-went-to-visit-andhra-pradesh-telangana-316963
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^