एक दिन पहले गांव से इंदौर आई थी नवविवाहिता
15-Sep-2021 07:50 PM 4266
खजराना इलाके में नवविवाहिता ने घर में फांसी लगा ली। वह एक दिन पहले ही ससुराल से पति के साथ इंदौर आई थी। पति शाम को ऑफिस से घर लौटा, तो घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना का कारण सामने नहीं आया है। टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि नैंनसी वर्मा (23) पति विजय के साथ गणेश नगर में किराए के मकान में रहती थी। विजय साॅफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। मंगलवार शाम जब वह घर आया, तो नैंनसी ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक गेट नहीं खुलने पर खिड़की से झांक कर देखा, तो युवती फंदे पर लटकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। युवती को फंदे से उतारा। 3 माह पहले शादी, एक दिन पहले इंदौर आई विजय वर्मा होशंगाबाद के पिपरिया गांव का रहने वाला है। वह इंदौर में रहकर जॉब करता है। शादी के बाद से नैंनसी पिपरिया में ही रहे रही थी। सोमवार को दोनों इंदौर आए थे। वहीं, पुलिस ने दोनों के बीच साथ में रहने को लेकर कहासुनी होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। newlyweds..///..a-day-before-the-newlyweds-came-to-indore-from-the-village-317457
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^