05-Apr-2022 09:21 PM
4472
जम्मू, 05 अप्रैल (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में पल्ली पंचायत का दौरा करेंगे, जहां किसानों को ड्रोन के इस्तेमाल सहित किसानी की कई आधुनिक तकनीकों से रूबरू कराया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि पल्ली गांव में 340 घरों को प्रॉपर्टी कार्ड और सौर ऊर्जा का तोहफा दिया जाएगा।
इसी बीच, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय पल्ली गांव को 20 दिन में सौर ऊर्जा से रोशन कर विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। इसके लिए 22 अप्रैल तक का लक्ष्य रखा गया है और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इसकी निगरानी कर रहे हैं।
श्री सिंह ने मंगलवार को कहा, "प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पंचायत पल्ली जम्मू-कश्मीर का पहला गांव बन जाएगा जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से रोशन होगा।"
श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली से आई सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की टीम लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पल्ली दौरे पर किसानों को कृषि क्षेत्र में आधुनिक प्रयोगों और नवरीतियों से परिचित कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पल्ली गांव की तरह ही दूसरे गांवों में भी आधुनिक तकनीकों का फायदा उठाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। साथ ही हर पंचायत में ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है।...////...