08-Jun-2023 06:10 PM
4426
मुंबई, 08 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली रोमांटिक थ्रिलर आई लव यू में पावेल गुलाटी के साथ नजर आयेंगी।रकुल प्रीत सिंह ने कहा, अब तक मैंने जितना भी काम किया है फिल्म आई लव यू उससे अलग है। कहानी ड्रामा, सस्पेंस और थ्रिलर का मिश्रण है। इसमें प्यार, बदला और धोखा दिखाया गया है। निखिल ने एक शानदार फिल्म बनाई है। इसकी कहानी काफी शार्प है। सभी कलाकारों से अद्भुत प्रदर्शन किया है। मैं इस पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा कर रही हूं।जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत आई लव यू एक एथेना एंड द वर्मिलियन वल्र्ड प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है, जिसे प्रफिल्म निमार्ता निखिल महाजन ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म ज्योति देशपांडे, सुनीर खेत्रपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार की भी अहम भूमिका है।फिल्म आई लव यू 16 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।...////...