आईआईएफएल होम फाइनेंस के गुजरात में 31,555 ग्राहक सक्रिय
14-Jan-2025 01:00 AM 4150
अहमदाबाद, 13 जनवरी (संवाददाता) गुजरात में आईआईएफएल होम फाइनेंस ने 30 सितंबर 2024 तक शानदार वृद्धि दिखाई है, जिसमें 33,396 सक्रिय लोन खाता और 31,555 सक्रिय ग्राहक हैं। आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड में जोनल सेल्स हेड अमित सेंगर ने सोमवार को कंपनी की विकास यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि अपनी शुरुआत के बाद से कंपनी ने 55,897 ग्राहकों के जीवन को छुआ है, उन्हें महत्वपूर्ण वित्तीय समर्थन प्रदान किया है। गुजरात का योगदान कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में 3,239.76 करोड़ रुपये है, जो कुल का 8.73 प्रतिशत है। राज्य भर में 38 शाखाओं के साथ आईआईएफएल होम फाइनेंस अपनी उपस्थिति को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने वर्ष के पहले भाग में भी मजबूत प्रदर्शन देखा है, जिसमें 305.53 करोड़ रुपये का वितरण हुआ है, जो क्षेत्र में इसके बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^