आईडीबीआई बैंक का तिमाही मुनाफा 25.4 प्रतिशत बढ़ा
28-Apr-2025 07:02 PM 5691
मुंबई, 28 अप्रैल (संवाददाता) आईडीबीआई बैंक लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 1,655.09 करोड़ रुपये के मुकाबले 25.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 2,072.01 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 2,072.01 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 1,655.09 करोड़ रुपये के मुकाबले 25.4 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में उसकी कुल आय में भी 14.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 7,955.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,089.81 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह उसका कुल व्यय भी 5,749.56 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,862.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसका सकल शुद्ध मुनाफा 7,630.68 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 5,788.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 31.8 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान उसकी कुल आय 30,370.42 करोड़ रुपये से 12.14 प्रतिशत बढ़कर 34,058.75 करोड़ रुपये और कुल व्यय 20,596.75 करोड़ रुपये से 11.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 22,875.56 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 2.1 रुपये के अंतिम लाभांश का प्रस्ताव किया है, जो पिछले वर्ष के प्रति शेयर 1.5 रुपये के लाभांश की तुलना में बढ़ाया गया है। यह प्रस्तावित लाभांश शेयरधारकों की मंजूरी के लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में रखा जाएगा। उसने बताया कि इस प्रस्तावित लाभांश के प्रभाव को 31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 की तिथि पर पूंजी पर्याप्तता अनुपात की गणना में पूंजी निधि निर्धारित करने में शामिल किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^