13-Jan-2024 08:53 PM
2519
मुंबई, 13 जनवरी (संवाददाता) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम के अंदर खेले जाने वाले देश के अग्रणी टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) से जुड़ने का फैसला किया है।
सचिन लीग की कोर कमेटी के सदस्य के रूप में नई टी10 क्रिकेट लीग के प्रारूप को सलाह देने और आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आईएसपीएल का हिस्सा बनने के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए, सचिन तेंदुलकर ने कहा, “आईएसपीएल में मेरी भागीदारी मेरी यात्रा को प्रतिबिंबित करती है जो मुझे मेरी जड़ों की ओर वापस ले जाती है। सही मायनो में मैने टेनिस गेंदों से ही इस खेल का परिचय हासिल किया और अपने कौशल को निखारा। मुझे यकीन है कि आईएसपीएल कई महत्वाकांक्षी क्रिकेट प्रेमियों को एक समान अवसर देगा। मैं अपने अनुभव को सामने लाने और इस प्रारूप और लीग के विकास में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।...////...