आईजीएल ने मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में दिये 3.3 लाख से अधिक पीएनजी कनेक्शन
27-Sep-2024 08:04 PM 7263
नयी दिल्ली 27 सितंबर (संवाददाता) भारत की सबसे बड़ी सीएनजी वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश भर में सीएनजी और पीएनजी बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे बड़े पैमाने पर प्रयासों के अनुरूप अपने संचालन क्षेत्रों में 3.3 लाख से अधिक नए पीएनजी कनेक्शन दिये और 90 नये सीएनजी स्टेशन स्थापित किये। कंपनी के अध्यक्ष आर के जैन ने शुक्रवार को कंपनी की 25वीं वार्षिक बैठक में वर्चुअली शेयरधारकों को संबोधित करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मार्च 2024 तक देश में आईजीएल के 882 सीएनजी स्टेशन हो गये। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष के दौरान आईजीएल ने 15,403 करोड़ रुपये का सकल कारोबार हासिल किया और 1,748 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। सहयोगी कंपनियों सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) और महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (एमएनजीएल) के योगदान से आईजीएल का सकल शुद्ध लाभ 1983 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च, 2024 तक कंपनी की कुल संपत्ति 8552 करोड़ रुपये से अधिक थी। उन्होंने कहा कि आईजीएल को चालू वित्त वर्ष में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का भरोसा है और पहली तिमाही के नतीजे इस बात की गवाही देते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^