आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन भुवनेश्वर और दीपक चहर सबसे महंगे बिके
25-Nov-2024 10:26 PM 8739
जेद्दा, 25 नवंबर (संवाददाता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सत्र के लिए हुई नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 10.75 करोड़ रूपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा। भुवनेश्वर को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (एचएसजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच कड़ी स्पर्धा रही। आखिरी क्षणों आरसीबी ने दिन की सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने पक्ष में किया। दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से 6.50 करोड़ रुपये खरीदा। ऑलराउंडर मार्को जेनसन को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने सात करोड़ रुपये में खरीदा। जबकि बड़ौदा के क्रुणाल पांड्या को आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा। रणजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले हरियाणा के अंशुल कंबोज को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को 2.40 करोड़ रुपये में हासिल किया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा। श्रीलंकाई गेंदबाज ईशान मलिंगा को सनराइजर्स की टीम ने आखिर में 1.20 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया। राजस्थान ने 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ में खरीदा। पिछले सीजन में रिकॉर्ड कीमत हासिल करने वाले इंग्लैंड के सैम कुरेन 2.40 करोड़ रुपये में सीएसके में वापस आ गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पुरानी खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा।अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को पंजाब किंग्स की टीम ने 2.4 करोड़ में खरीदा। विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने सवा 5 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली प्रीमियर लीग में छह गेंद पर छह छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्या को पंजाब किंग्स की टीम ने 3.80 करोड़ रूपये खरीदा। भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को गुजरात टाइटंस की टीम ने 74 लाख में खरीदा। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 2.8 करोड़ खरीदा। अंतिम राउंड में लखनऊ ने दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके को 75 लाख रुपये में खरीदा। लखनऊ ने अर्शिन कुलकर्णी को भी 30 लाख रुपये में खरीदा। लखनऊ ने राज्यवर्धन हंगरेकर को भी 30 लाख में खरीदा। चेन्नई ने आंद्रे सिद्धार्थ को 30 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स ने रसिख सलाम डार को छह करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वेस्टइंडीज के तूफानी पेसर शेमार जोसफ को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 75 लाख रुपये में रिटेन किया। आर साई किशोर को गुजरात ने दो करोड़ रूपये में रिटेन किया। वहीं केन विलियमसन, अजिंक्य रहाणे और ग्लेन फिलिप्स सहित कई बड़े नाम कैप्ड खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला। दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला और पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके मयंक अग्रवाल को कोई खरीदार नहीं मिला।शिवम मावी, नवदीप सैनी और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को नहीं मिला खरीदार।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^