आईसीसी ने अगले पांच सालों के लिए एफटीपी की घोषणा की
04-Nov-2024 10:14 PM 5454
दुबई 04 नवंबर (संवाददाता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला क्रिकेट में व्यापक वैश्विक प्रतिनिधित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगामी पांच वर्षो के लिए फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम (एफटीपी) 2025-2029 तक के लिये डब्ल्यूपीएल, डब्ल्यूबीबीएल, हंड्रेड और अन्य टूर्नामेंटों में कई अहम बदलाव किये जाने की घोषणा की। आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी महिला चैंपियनशिप में अब 11 टीमें होंगी, जिसमें ज़िम्बाब्वे को भी शामिल किया गया है, साथ ही एक नई टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी शुरू की गई है। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 का आयोजन जनवरी-फरवरी में होगा। महिलाओं के नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में द हंड्रेड (अगस्त) और डब्ल्यूबीबीएल (नवंबर) के लिए विशेष समय निर्धारित किया गया है। यह 2025-29 के चक्र में लागू होगा। 2025 में महिलाओं की ऐशेज 12 जनवरी को एकदिवसीय सीरीज के साथ शुरू होगी। डब्ल्यूपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए 2029 तक ऑस्ट्रेलिया कोई घरेलू सीरीज जनवरी में आयोजित नहीं करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^