15-Apr-2022 11:09 PM
6377
सिरसा 15 अप्रैल (AGENCY) हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को बताया कि हाल के दिनों में गर्म हवा, आगजनी की घटनाओं में फसल को पहुंचे नुकसान के मामले में गिरदावरी के आदेश जारी किये जाएंगे और किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री यहां अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में फसल खरीद प्रक्रिया जारी है और निर्धारित अवधि में खरीद प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और 30 अप्रैल तक किसानों को उनकी फसलों के भुगतान का लक्ष्य रखा गया है।
श्री चौटाला ने दावा किया कि पूरे प्रदेश में गेहूं की खरीद बड़े ही व्यवस्थित तरीके से हो रही है और अब तक प्रदेश की जितनी भी मंडियों में गेहूं आई है, उसमें से 50 प्रतिशत गेहूं की मंडियों से लिफ्टिंग करवा कर गोदामों में पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश की मंडियों में 15 मई तक खरीद प्रक्रिया चलती थी, लेकिन इस बार प्रदेश में 25 से 30 अप्रैल तक फसल खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
उधर, हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को फतेहाबाद अनाज मंडी का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुनिश्चित किया जाए किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए।...////...