15-Feb-2024 07:19 PM
7592
मुंबई, 15 फरवरी (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट निर्मित फिल्म पोचर का ट्रेलर रिलीज हो गया है।‘पोचर’ अमेज़न प्राइम वीडियो की ओरिजिनल क्राइम सीरीज़ है। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।‘पोचर’ को आलिया भट्ट ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, निर्देशक रिची मेहता है।यह सीरीज असल घटना पर बनी है, इसकी कहानी एक हाथी के इर्द-गिर्द घूमती है। पोचर 23 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। पोचर को हिंदी के साथ इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा भाषा में रिलीज किया जाएगा।‘पोचर’ के ट्रेलर में हाथियों की लगातार हो रही हत्या की एक झलक दिखाई गई है।इस अवैध शिकार में पुलिस वालों के साथ तमाम लोग इस गिरोह में शामिल होते हैं। इस गिरोह पर जांच बैठती है।...////...