आमजन के लिए राजस्व नियमों में किया जाए सरलीकरण-जाट
25-May-2022 09:21 PM 2659
जयपुर, 25 मई (AGENCY) राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बजट एवं जन घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने एवं राजस्व विभाग के नियमों का सरलीकरण किया जाने के निर्देश दिए है। श्री जाट आज यहां शासन सचिवालय में बजट एवं जन घोषणाओं की प्रगति के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं एवं जन घोषणाओं की क्रियान्विति की स्थिति एवं प्रगति पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट एवं जन घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा राजस्व विभाग के नियमों का सरलीकरण किया जाए। उन्होंने भू उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया, इसके नियमों पर एवं विभाग में रिक्त पदों की स्थिति तथा नवीन राजस्व इकाईयों की वर्ष 2019 से 2021 तक के गठन पर चर्चा की। उन्होंने राजस्व न्यायलयों में लंबित राजस्व वादों को प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में राजस्व मण्डल अजमेर के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, प्रमुख शासन सचिव राजस्व, आनन्द कुमार, राजस्व मण्डल, विशिष्ट शासन सचिव विश्राम मीणा सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^