28-Jun-2025 12:14 PM
8465
मुंबई, 28 जून (संवाददाता) अभिनेत्री राची शर्मा का कहना है कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ‘आमी डाकिनी’ के लिये उन्हें उनके किरदार के लिए अब तक जो प्रतिक्रिया मिली है वह अद्भुत है।
शो आमी डाकिनी अपने गहन कथानक और रहस्यमयी वातावरण के साथ दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।इस कहानी के केंद्र में है डाकिनी ,एक रहस्यमयी पात्र, जिसकी खामोशी बहुत कुछ कहती है, नजरों से बेचैनी फैलती है, और जिसकी मौजूदगी देर तक महसूस होती है।
इस शो में मीरा का किरदार निभा रहीं राची शर्मा ने हाल ही में इस रोल के भावनात्मक और शारीरिक असर के बारे में खुलकर बात की। अपने ग्रेस और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली राची ने बताया कि ‘आमी डाकिनी’ ने उन्हें ऐसी सीमा तक पहुंचाया जहां वो पहले कभी नहीं गई थीं। उन्होंने कहा, “‘आमी डाकिनी’ अब तक के मेरे सभी प्रोजेक्ट्स से बिल्कुल अलग है। यह पूरी प्रक्रिया बेहद तीव्र थी क्योंकि हर शॉट में हमसे बहुत ज्यादा भावनात्मक और शारीरिक भागीदारी की मांग थी। शूटिंग के दौरान मुझे कुछ छोटी-मोटी चोटें भी आईं, लेकिन सौभाग्य से कुछ गंभीर नहीं हुआ था। मुझे अपने निर्देशक का पूरा सहयोग मिला, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। शो और मेरे किरदार के लिए अब तक मुझे जो प्रतिक्रिया मिली है, वह वाकई अद्भुत है।”
‘आमी डाकिनी’, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:00 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर प्रसारित होता है।...////...