आनंदीबेन ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ‘यशोदा’ की संज्ञा से नवाजा
02-Aug-2023 07:18 PM 3944
जालौन 02 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मां यशोदा की संज्ञा से नवाजते हुये कहा कि नौनिहालों की प्री-प्राईमरी शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौभाग्य की बात है। श्रीमती पटेल ने बुधवार को यहां विकास खण्ड डकोर के ग्राम सरसौखी में आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिये आवश्यक वस्तुओं (155 किटों) का वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया और जिले की दस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुगम संचालन के लिये किटों का वितरण किया। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों के पोषण तथा सर्वांगीण विकास में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को माता यशोदा की संज्ञा देते हुये कहा कि छोटे-छोटे बच्चों का प्री-प्राईमरी की शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सभी को सौंपी गयी है, जो बहुत सौभाग्य की बात है। आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को फल वितरण किया गया। बाद में राज्यपाल ने जिला कारागार उरई का निरीक्षण किया और बन्दियों से संवाद किया। साथ ही शासन द्वारा रिहाई सम्बन्धी जानकारी ली। उन्होने महिला बन्दियों से संवाद करते हुये भविष्य में आपराधिक जीवन से दूर होकर सामाजिक जीवन जुड़ने के लिये प्रेरित किया। राज्यपाल ने किशोर बन्दियों से संवाद के दौरान कहा कि अपराध न करने तथा पढ़ने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप वर्मा, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^