आनंदीबेन ने गोरखपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुसज्जित करने हेतु 100 किटों का वितरण किया
19-Sep-2023 06:47 PM 6830
लखनऊ 19 सितम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने दो दिवसीय गोरखपुर भ्रमण कार्यक्रम में मंगलवार को दूसरे दिन जनपद के विकास खण्ड जंगल धूसड़ के आंगनबाडी केन्द्र बड़ी रेतवहिया का निरीक्षण कर 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी किट का वितरण किया। श्रीमती आनंदीबेन ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्राें की सभी गतिविधियाँ शत-प्रतिशत संचालित हों। आंगनबाड़ी कार्यकत्री गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिये लगातार जागरूक करें, उन्हें यह भी समझाएं की प्रसव के एक घन्टे के भीतर बच्चों को माँ का दूध जरूर पिलायें क्याेंकि माँ का दूध नवजात बच्चाें के लिये अमृत के समान होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^