आनंदीबेन ने राजभवन में सिद्धार्थनगर के स्कूली बच्चों से की मुलाकात
12-Oct-2023 09:38 PM 2491
लखनऊ 12 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में जनपद सिद्धार्थनगर के कैलाशपति पब्लिक स्कूल से आए कक्षा 03 से कक्षा 07 तक के बच्चों से मुलाकात की। यहां बच्चों ने राज्यपाल से मिलकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। श्रीमती पटेल ने बच्चों से उनकी यात्रा के अनुभव पूछे और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। पहली बार भ्रमण पर आए बच्चों में राजभवन के प्रति कौतूहल तथा राज्यपाल की गरिमा और दायित्वों के विषय में जानकारी के लिए गहरी उत्सुकता भी दर्शनीय रही। यह बच्चे अपने स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ लखनऊ में राजभवन भ्रमण पर आए थे। बच्चों ने राजभवन में नवनिर्मित बोनसाई गार्डन के अतिरिक्त बच्चों के लिए विशेष रूप से राज्यपाल द्वारा निर्मित कराई गई पंचतंत्र वाटिका के साथ यहां के कला कक्ष तथा विविध वाटिकाओं और भवनों का अवलोकन किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^