आंध्र प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा संग्रहण परियोजना का शिलायांस
18-May-2022 10:31 PM 1745
कुरनूल,18 मई (AGENCY) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन रेड्डी ने मंगलवार को दुनिया की सबसे बड़ी 5230 मेगावॉट एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा संग्रहण परियोजना का शिलायांस किया। तीन अरब डॉलर के निवेश के साथ संचालित इस परियोजना में पम्प्ड संग्रहण (पनबिजली), सौर और पवन क्षमता शामिल है। इस परियोजना का निर्माण ग्रीन को समूह द्वारा राज्य के कुरनूल जिले में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही में होगी। एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा संग्रहण परियोजना की क्षमता 10,800 एमडब्ल्यूएच (मेगावाट आवर) प्रतिदिन है, जिसमें छह गीगावॉट पवन और सौर क्षमता को समेकित किया जा सकता है। इससे सालाना कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में 1.5 करोड़ टन की कमी आएगी, जो 30 लाख कारों के होने वाले उत्सर्जन के बराबर है। श्री रेड्डी ने कहा,“आगामी दिनों में आंध्र प्रदेश की यह परियोजना पूरे देश की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देगी। इससे जीवाश्म ईंधन के उपयोग को पीछे छोड़ नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना चौबीसों घण्टें स्वच्छ ऊर्जा की परिकल्पना को भी प्रोत्साहित करेगी। ” ग्रीन को ग्रुप के संस्थापक, सीईओ एवं एमडी अनिल चलमलासेट्टी ने कहा, “ यह ग्रीनको के लिए बेहद गर्व का समय है कि हम ओद्यौगिक विकार्बोनीकरण एवं ऊर्जा संक्रमण के लिए 24 घंटे सातों दिन प्रदान कर सकने वाले नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों की विश्व स्तरीय महत्वाकांक्षा में अग्रणी हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^