10-Sep-2024 08:00 PM
5511
विजयवाड़ा, 10 सितंबर (संवाददाता) आंध्र प्रदेश में लगातार वर्षा और बाढ़ के कारण अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1,96,100 हेक्टेयर भूमि की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
यहां मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। एनटीआर जिले में 36, गुंटूर जिले में सात, एलुरु जिले में दो और पालनाडु जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसी दौरान, 1,96,100 हेक्टेयर में कृषि फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे 2,40,272 किसान प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा, 19,686 हेक्टेयर में बागवानी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे बागवानी फसलों से जुड़े 30,877 किसान प्रभावित हुए हैं।...////...