आन्ध्र प्रदेशः सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत
16-Apr-2024 07:11 PM 1865
नेल्लोर, 16 अप्रैल (संवाददाता) आन्ध्र प्रदेश में मंगलवार को चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर कवाली मंडल के गौरवरम गांव में एक कार और लॉरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना आज उस वक्त हुयी, जब कार सवार यात्री एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए विजयवाड़ा जा रहे थे। उसी दौरान, उनकी कार एक खड़ी लॉरी से टकरा गई। इस हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गंता रामनम्मा, दावुलुरी श्रीनिवासुलु, दावुलुरी वरलक्ष्मी, गंता नीलिमा और गंता नंदू के रूप में हुयी हैं। डीएसपी वेंकटरमना ने घटनास्थल का दौरा किया। मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों का पोस्टमार्टम के लिये कवाली में स्थित अस्पताल ले जाया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^