15-Dec-2024 09:09 PM
7574
दरभंगा,15 दिसंबर (वार्ता ) जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने आज कहा कि उड़ान योजना तहत बनने वाले एयरपोर्टो में सबसे सफल एयरपोर्ट दरभंगा का है और आने वाला 5 साल दरभंगा के विकास के लिए अहम होगा।
रविवार को दरभंगा जिला अंतर्गत लहेरियासराय पोलो मैदान में बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया।कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने किया।इसकी अध्यक्षता एवं संचालन दरभंगा के जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल ने की।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि मीडिया चैनलों द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व हमारे दल के विषय में तरह-तरह के नैरेटिव गढ़े जाते थे और लोगों में भ्रम फैलाया जाता था लेकिन चुनाव परिणाम ने सभी के जुबान पर ताला जड़ दिया। जब भी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर षड्यंत्र के तहत सवालिया निशान खड़ा किया जाता है तब-तब हमारे नेता नए रूप में उभर कर सामने आते हैं क्योंकि जनता का अशीर्वाद उनके साथ है। श्री नीतीश कुमार ने ईमानदारी से बिहार का विकास किया है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार की पहल से राज्य के दूसरे एम्स के लिए दरभंगा का चयन हुआ और इसका निर्माण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित होगा। उत्तर बिहार के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को इसका खासा लाभ मिलने वाला है। उड़ान योजना तहत बनने वाले एयरपोर्टो में सबसे सफल एयरपोर्ट दरभंगा का है और आने वाला 5 साल दरभंगा के विकास के लिए अहम होगा। उन्होंने कहा कि बिहार का सर्वांगीण विकास डबल इंजन के एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता है और हम अपने लक्ष्य को हासिल करने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। केन्द्रीय बजट में भी बिहार के विकास को विशेष महत्व दिया गया।
श्री कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता का स्पष्ट मानना है कि भारत का विकास बिहार के बिना संभव नहीं है और बिहार का विकास दरभंगा के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि गत 19 वर्षों के कार्यकाल में हमारे नेता ने प्रदेश की तस्वीर बदली है और दूरदर्शी सोच से सामाजिक न्याय के साथ विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मानवीय आवश्यकताओं से जुड़े मूलभूत संरचनाओं के क्षेत्र में अमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम आप सबों के बीच यह अपील करने आए हैं कि 2025 चुनाव की तैयारी में अब जोर-शोर से जुट जाना है और गलत मंसूबे पालने वाली विपक्षी पार्टियों को सबक सिखाना है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बेजुबान पशुओं का चारा लूटकर अपना तिजोरी भर लिया और नौकरी के नाम पर गरीबों का जमीन हड़प लिया, वो आज महिलाओं को झूठा झांसा देकर बरगलाना चाहते हैं। वास्तविकता यह है कि राजद के शासन में चारों तरफ सत्ता पोषित गुंडों का बोलबाला था और बहन-बेटियाँ स्कूल-काॅलेज जाने के नाम पर सहम जाती थीं।
बिहार विधान परिषद में उपनेता ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि देश-दुनिया में हमारे नेता की पहचान सुशासन और विकास से होती है, जबकि विपक्ष की एकमात्र पहचान भ्रष्टाचार, जंगलराज और परिवारवाद से है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार की बदहाल और बदतर स्थिति जगजाहिर है। राजद के काले कारनामों से प्रदेश पर बीमारू राज्य का ठप्पा लग गया था लेकिन माननीय मुख्यमंत्री ने अपने कुशल नेतृत्व, दूरदर्शी सोच और अद्भुत कार्य-क्षमता से प्रदेश का सर्वांगीण, समावेशी और समुचित विकास किया है। प्रदेश में आज डबल इंजन की सरकार के कारण बिहार को 60 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मिला है। इससे विकास की गति और तेज होगी।
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हमारी सरकार केवल काम में विश्वास रखती है जबकि विपक्ष का एकमात्र काम झूठ और दुष्प्रचार फैलाना है। 15 सालों के शासन में राजद की सरकार ने बिहार को लूटने का काम किया और युवाओं- व्यवसायियों को पलायन करने पर विवश किया। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना जैसा विकास दरभंगा में भी देखने को मिल रहा है और यह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का परिणाम है।
मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में सभी जाति और धर्म के मानने वाले लोगों का विकास किया है। राजद की सरकार ने कभी महिलाओं के हित में कोई काम नहीं किया लेकिन उनके नेता अनाप-शनाप बोलकर महिलाओं को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री ने कई योजनाएं चलाकर आधी आबादी को सबल बनाया है।
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति और जनजाति समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा और राजनीतिक सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित कराकर उन्हें उचित मान-सम्मान दिलाया। उन्होंने कहा कि भागलपुर दंगे का मुख्य आरोपी राजद की सरकार में खुला घूमता था लेकिन हमारे नेता ने उसे सजा दिलाने का काम और पीड़ितों को न्याय दिलाया।
इस मौके पर विधायक विजय सिंह निषाद, अमन भूषण हजारी, विनय चौधरी, विधान परिषद के पूर्व उप-सभापति जनाब सलीम परवेज, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चैधरी, पूर्व विधान पार्षद सह पूर्व प्रमंडलीय प्रभारी भूमिपाल राय, पूर्व विधान पार्षद दिलीप चौधरी , प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा, महानगर जिला अध्यक्ष माधव झा मौजूद रहे।...////...