आप ने दिल्ली की सभी 70 सीटें जीतने का लिया संकल्प
13-Aug-2024 12:16 AM 8558
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के बाद सभी 70 विधानसभाओं में जीत दर्ज करने का संकल्प लिया। आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद आज पहली बार पार्टी के विधायकों से मिले। बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही 14 अगस्त से शुरू हो रही पदयात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। पदयात्रा सभी विधानसभाओं से गुजरेगी और इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों से संवाद किया जाएगा। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी का हर विधायक चुनाव तक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कैसे काम करेगा, इसकी गाइड लाइन बताई गई। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी है, जिस पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं। इन्होंने पार्टी के शीर्ष नेता को भी जेल में डाल दिया है। भाजपा वाले भी सोच रहे होंगे कि आजादी की लड़ाई लड़ने वालों के बाद पहली बार ऐसे लोग आए हैं, जो न टूट रहे हैं और न झुक रहे हैं। आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि बैठक में कुछ अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई। आम आदमी पार्टी को तोड़ने और खरीदने की भाजपा की कोशिश कभी कामयाब नहीं होने वाली है। देश की दूसरी पार्टियों में भले ही भाजपा अपने षड़यंत्र सफल हो जाए, लेकिन आम आदमी पार्टी को तोड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त से श्री मनीष सिसोदिया की दिल्ली में पद यात्रा शुरु हो रही है। बैठक में तय किया गया हम हर विधानसभा में पैदल जाएंगे और दिल्ली की जनता के सामने भाजपा की दिल्ली के काम रोकने और पार्टियों को तोड़ने वाली राजनीति की असलियत बताएंगे। वहीं, ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संजोयक नेता गोपाल राय ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा दिल्ली में आगामी विधानयभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी को तेज करना था। मनीष सिसोदिया के आने के बाद सभी विधायक उनसे मिलना चाहते थे। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने बैठक में सभी विधायकों को संदेश दिया कि अब हमें पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जाना है। उन्होंने कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से व्यक्तिगत मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली के कामों को लेकर चर्चा की। चूंकि मुख्यमंत्री जेल में हैं। इसलिए यह तय किया गया है कि 15 अगस्त को दिल्ली सरकार की ओर से मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी। सरकार ने इसकी जानकारी विभाग को दे दी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^