आप सरकार बदले की भावना से काम कर रही : शिअद
11-Apr-2022 08:20 PM 1936
चंडीगढ़ 11 अप्रैल (AGENCY) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर बिक्रम मजीठिया के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया। शिअद नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, महेशइंदर अग्रवाल और डॉ. दलजीत चीमा ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में यह भी आरोप लगाया कि पीटीसी के प्रबंध निदेशक रबिंद्र नारायण को गलत मामले में फंसाना, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की आलोचना को लेकर राजनीतिज्ञों व सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा पर हमला है। शिअद नेताओं ने कहा कि आप सरकार सभी लोकतांत्रिक मापदंडों व जेल मैन्युअल के खिलाफ जाकर श्री मजीठिया से अमानवीय बर्ताव कर रही है और उन्हें वह सुविधाएं भी नहीं मिल रहीं जिनके वह विचाराधीन कैदी होने के नाते हकदार हैं। शिअद नेता ड्रग्ज़ मामले में पटियाला जेल में हैं। शिअद नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार श्री मजीठिया को धमकाने, प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है और जेल मंत्री अधिकारियों पर दबाव डालने के लिए उनके बैरेक में जा रहे हैं। प्रोफेसर चंदूमाजरा ने आरोप लगाया कि ‘मिस पंजाबन‘ प्रतियोगिता की प्रत्याशी की दर्ज प्राथमिकी में श्री नारायण का नाम नहीं था और पुलिस ने वास्तव में पीटीसी की आवाज दबाने के लिए मामला दर्ज किया। जबकि एमडी समेत पीटीसी का समूचा स्टाफ उक्त मामले में सीसीटीवी फुटेज देकर जांच में शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि पीटीसी प्रबंधन जोर देकर कह रहा है कि उसका इस प्रकरण के आरोपियों नैन्सी घुमन और भूपिंदर सिंह से कोई संबंध नहीं है पर पुलिस पीटीसी एमडी के पीछे ही पड़ी है। शिअद नेताओं के अनुसार पीटीसी प्रबंधन पुलिस महानिदेशक को भी लिख कर गुहार लगा चुका है कि उन्हें गलत मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी 11 मार्च से 15 मार्च तक नृत्य, भोजन व सभी गतिविधियों में हिस्सा ले रही थीं और उनके चलने-फिरने पर कोई रोकटोक नहीं थी। जिस दिन उन्हें “बचाया गया“ उस दिन भी वह अन्य प्रतियोगियों के साथ बैठी थीं और उन्हें कभी बंधक बनाकर नहीं रखा गया था। उक्त प्रकरण में आरोप है कि प्रतियोगी ने एक कमरे में बंधक बनाकर रखने और शो के स्टाफ सदस्यों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। शिअद नेताओं ने कहा कि दूसरी तरफ कानून व्यवस्था के हालात खराब होते जा रहे हैं और टार्गेट हत्याओं के अलावा लुधियाना के चौरा बाज़ार में गनप्वाइंट पर चालीस लाख की लूट जैसी बड़ी घटना घट चुकी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^