01-Nov-2021 10:09 PM
6963
नयी दिल्ली/गोवा 01 नवंबर (AGENCY) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में ‘आप’ सरकार बनने पर हम प्रदेशवासियों को अयोध्या, शिरडी, वेलंकन्नी और अजमेर शरीफ की नि:शुल्क में यात्रा करवाएंगे।
श्री केजरीवाल आज यहां गोवा दौरे पर आए। उन्हाेंने गोवा वासियों को अपनी तीसरी गारंटी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह ही हम गोवा में भी एक ईमानदार सरकार देंगे। भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों से पैसा वसूल करेंगे और उन्हें जेल भेजेंगे। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्ट कांग्रेस और भाजपा सरकार के बाद, गोवा के लोग ईमानदार शासन के लिए अब केवल आम आदमी पार्टी पर भरोसा करते हैं। गोवा के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के चौंकाने वाले खुलासे के बाद भाजपा आलाकमान को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री को हटाने की बजाय गवर्नर को ही हटा दिया। किसी भी पार्टी को गोवा के मुद्दे से कोई सरोकार नहीं है। ‘आप’ एकमात्र पार्टी है, जिसके पास गोवा को लेकर विजन और रोडमैप है।...////...