24-Mar-2022 08:48 PM
2810
पटना, 24 मार्च (AGENCY) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी ढंग से राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन के लिए स्थायी तौर पर काम करने का निर्देश दिया
श्री कुमार ने गुरुवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में आपदा प्रबंधन विभाग एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से वज्रपात के कारण होनेवाली मानव क्षति को कम करने के लिए तैयार की गई कार्य योजना की प्रस्तुति के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी ढंग से राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन के लिए स्थायी तौर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि किए गए पुराने कार्यों एवं अनुभव को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाकर काम करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) में कर्मियों की संख्या और बढ़ाएं तथा उनका बेहतर प्रशिक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों में प्रभावित क्षेत्रों के आकलन के आधार पर स्थल चयन कर रिस्पांस फैसिलिटी कम ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करें ताकि आपदा की स्थिति में जल्द से जल्द लोगों को राहत मिल सके।
श्री कुमार ने कहा, "राज्य हमेशा आपदा से प्रभावित रहता है, कभी बाढ़ तो कभी सुंखाड़ की स्थिति बनी रहती है। आपदा में किसी को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका हमलोग पूरा ध्यान रखते हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को हमलोगों ने राज्य में मंगवाया और उनके आवासन एवं अन्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था की। एसडीआरएफ का भी गठन किया गया।...////...