10-Feb-2022 11:44 PM
5307
नयी दिल्ली 10 फरवरी (AGENCY) रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दरों के यथावत बनाए रखने का उद्योग जगत ने स्वागत करते हुए आज कहा कि उसने वर्तमान परिस्थितियों में उदारवादी रुख को जारी रखा है।
वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ फिक्की के अध्यक्ष संजीव मेहता ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के बीच रिजर्व बैंक ने जीवन और आजीविका को ध्यान में रखते हुए एक उदारवादी रुख जारी रखा है। आरबीआई ने सामान्य स्थिति में तरलता प्रबंधन के लिए प्रगतिशील रिकवरी की दिशा में कदम उठाए हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बीच बड़ी मैक्रो तस्वीर का सही आकलन किया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आरबीआई के 7.8 प्रतिशत का विकास अनुमान रूढ़िवादी है, यह और अधिक हो सकते हैं। उन्होंने आरबीआई को उसकी तरलता प्रबंधन प्रणाली के लिए बधाई देते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में मूल्य निर्धारण के दबाव को कम करने के लिए आरबीआई ब्याज दरों में वृद्धि के अलावा विभिन्न साधनों के लिए कोशिश कर रहा है।
रियल एस्टेट क्षेत्र को सलाह देने वाली कंपनी नाइट फ्रैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मोड़ पर जब अर्थव्यवस्था महामारी की तीसरी लहर के कारण उत्पन्न अस्थिरता से उबर रही है, नीतिगत ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने का आरबीआई का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। अर्थव्यवस्था में अभी भी विकास संबंधी चिंताएं बनी हुई हैं और आरबीआई का उदार मौद्रिक नीति रुख विकास का समर्थन करेगा। रियल एस्टेट क्षेत्र में तेजी का रुख है और कम ब्याज दरों से इस क्षेत्र के सामर्थ्य में सुधार और विकास की गति को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
पोद्दार हाउसिंग एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राेहित पोद्दार ने कहा कि रिजर्व बैंक का रेपो दर को चार प्रतिशत पर यथावत रखने का निर्णय आर्थिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सरकार ने आर्थिक सुधार के पीछे प्रेरक शक्ति होने की स्पष्ट आवश्यकता को मान्यता दी है और तभी निजी क्षेत्र विकास के लिए पूंजी आवंटित करके इस रिकवरी में योगदान दे पाएगा। यह तथ्य कि समग्र आर्थिक गतिविधि स्थिर मुद्रास्फीति की दिशा में आगे बढ़ रही है, उत्साहजनक है और यह दर्शाता है कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है।...////...