आरएसएस का छिपा एजेन्डा है अग्निपथ योजना : कुमारस्वामी
20-Jun-2022 07:50 PM 4431
बेंगलुरु, 20 जून (AGENCY) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना पर नियंत्रण करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) का एक छिपा हुआ एजेंडा है। श्री कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस तरह चार साल की ड्यूटी पूरी करने के बाद अग्निवीर सेना के अंदर और बाहर आरएसएस के कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या उन्हें आरएसएस के नेता भर्ती करेगी या सेना। इस तरह अब जो 10 लाख लोग सेना में भर्ती होंगे वे आरएसएस कार्यकर्ताओं को सेना में शामिल कर सकते हैं। वे सेना में ढाई लाख आरएसएस कार्यकर्ता स्थापित कर सकते हैं और उनका छिपा एजेंडा यह है कि जो 75 प्रतिशत है उन्हें 11 लाख रुपये देकर बाहर भेजा जाएगा और वह पूरे देश में फैल जायेंगे। उन्होंने कहा कि सेना के अंदर और बाहरआरएसएस के लोग होंगे। वे आरएसएस द्वारा सेना के अधिग्रहण की योजना बना रहे हैं। श्री कुमारस्वामी ने दावा किया कि आरएसएस अग्निपथ के क्रियान्वयन के माध्यम से भारत में नाजी आंदोलन शुरू करने का प्रयास कर रहा है। श्री कुमारस्वामी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह एक घृणित टिप्पणी है जो सशस्त्र बलों और भारत के संस्थानों पर सीधे अपमान कर रही है। श्री पूनावाला ने कहा कि ये वही लोग जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाया था। क्या सशस्त्र बल अपने संस्थानों को इस तरह से समझौता करने की अनुमति देंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^