आर्यन और जुरेल के विस्फोट से नोएडा चारो खाने चित्त
27-Aug-2024 12:06 AM 8705
लखनऊ 26 अगस्त (संवाददाता) आर्यन जुयाल (104 नाबाद) के तूफानी शतक और कप्तान ध्रुव जुरेल (70) के साथ 154 रन की भागीदारी की मदद से गोरखपुर लायंस ने यूपी टी20 लीग के एक मैच में नोएडा किंग्स को 91 रन से रौंद दिया। इकाना स्टेडियम पर गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 218 रन बनाये जिसके जवाब में नोएडा की पूरी टीम 17 ओवर के खेल में मात्र 127 रन पर ढेर हो गयी। बल्ले से जौहर दिखाने के बाद गोरखपुर के गेंदबाजों का जादू भी इकाना की पिच पर जमकर चला। शिवम शर्मा ने 24 रन खर्च कर तीन नोएडा के तीन बल्लेबाजों को चलता किया जबकि अनुभवी अंकित राजपूत और सौरभ कुमार ने सस्ते में दो दो विकेट झटके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^