आरिफ मोहम्मद खान ने लगायी रामलला के दरबार में हाजिरी
08-May-2024 10:08 PM 6980
अयोध्या, 08 मई (संवाददाता) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करके साष्टांग दण्डवत किया। श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन करने के बाद श्री खान ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा “ मैं जनवरी में दो बार अयोध्या आ चुका हूं। जो भाव उस समय था वही भाव आज भी है। अयोध्या में मैं कई बार आ चुका हूं क्योंकि मैं अयोध्या का पड़ोसी हूं। यह हमारे लिये खुशी नहीं बल्कि गर्व की बात है।” उन्होने कहा “ आज केवल भगवान रामलला का दर्शन करने आया हूं। बहराइच जिले का निवासी हूं। रामलला का दर्शन करने के बाद मैं भावुक भी भी हुआ हूं। अयोध्या काफी बदल गया है।” इस अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय तथा ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्रा भी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^