आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन्स ने 20 गौरवशाली वर्ष पूरे किये
09-Dec-2024 02:04 PM 5557
मुंबई, 09 दिसंबर (संवाददाता) आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड (एजीपीपीएल) ने आज ने इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दो दशक पूरे कर लिये है।फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर और उनकी पत्नी सुनीता गोवारिकर द्वारा 2004 में स्थापित, एजीपीपीएल की यात्रा आइकोनिक स्वदेश से शुरू हुई, एक ऐसी फिल्म जो घर और मानवता के लिए एक क्लासिक ट्रिब्यूट है। पिछले कुछ सालों में, प्रोडक्शन हाउस ने कई क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित और सफल फिल्मों को जीवंत किया है, जिनमें मैग्नम ऑप्स जोधा अकबर, खेलें हम जी जान से, मोहनजो दाड़ो और पानीपत शामिल हैं।इस महत्वपूर्ण अवसर पर,एजीपीपीएलने एक स्पेशल ट्रेलर का अनावरण किया, जो इसके दो दशक के सफर को दर्शाता है। ट्रेलर में प्रोडक्शन हाउस की ऐतिहासिक फिल्मों की झलकियाँ दिखाई गई हैं, जो कलात्मकता, भव्यता और भावनात्मक गहराई का जश्न मनाती हैं और जो आशुतोष गोवारिकर के सिनेमेटिक विजन का पर्याय बन गया है।आशुतोष गोवारिकर ने कहा, सुनीता और मैंने एजीपीपीएल की शुरुआत इस सपने के साथ की थी कि हम उन कहानियों को जीवंत करें, जिनके बारे में हम जुनूनी हैं। इस कम्पनी के माध्यम से मुझे बेहद प्रतिभाशाली लोगों से मिलने और उनके साथ कोलैबोरेट करने का सौभाग्य मिला है, जिन्होंने इस यात्रा को एक शानदार अनुभव बना दिया है। 20 साल पूरे करना बहुत गर्व और कृतज्ञता का पल है। यह हर आर्टिस्ट, टेक्नीशियन और क्रू के सदस्य का श्रेय है, जो हमारी फिल्मों और हमारी यात्रा का हिस्सा रहे हैं। उन सभी को, मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। और हमारे अविश्वसनीय दर्शकों के लिए यह कहना चाहूंगा कि मैं उनके प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी और कृतज्ञ हूँ, जो आपने हमें सालों से दिया है!सुनीता गोवारिकर ने कहा, एजीपीपीएल , मेरा तीसरा बच्चा, जो साल 2004 में पैदा हुआ था, आज 20 साल का हो गया है। कड़ी मेहनत, अच्छे समय, बुरे समय के साथ इस सपने को पूरा करना एक रोलरकोस्टर की तरह रहा है और मैंने इसका हर पल संजोया है। हमारे काम और फिल्मों के बारे में पीछे मुड़कर देखने पर, मैं खुद को गर्व महसूस करने से नहीं रोक पाती। ये 20 साल कोलैबोरेशन, क्रिएटिविटी और बेजोड़ कमिटमेंट की एक असाधारण यात्रा रही है और हम भविष्य के गर्भ में क्या है, उसके लिए बहुत उत्साहित हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^